MLA Shweta Singh: बोकारो जिला प्रशासन ने विधायक श्वेता सिंह पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय को भेज दी है। चास एसडीओ द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट विधायक के द्वारा 16 जून को भेजे गए लिखित पक्ष के आधार पर तैयार की गई है।
इस मामले में विधायक श्वेता सिंह ने स्पष्ट किया कि पैन कार्ड में पिता की जगह पति का नाम अधिकारियों की गलती से दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि इस त्रुटि को सुधारने के लिए उन्होंने आवेदन दे दिया है।
विधायक ने कहा कि उनकी जानकारी में सिर्फ एक ही वोटर आईडी कार्ड है, और उसी से वह हर बार मतदान करती रही हैं। पहले वह आईडी बोकारो सेक्टर फोर, बी 12 पते पर बना था, जिसे बाद में सेक्टर 3 के पते पर अपडेट कराया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि चास से बना कोई वोटर आईडी उन्हें जानकारी में नहीं था, लेकिन जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने उसे रद्द करवाने का आवेदन दे दिया है।
पैन कार्ड मामले पर उन्होंने कहा कि उनका सिर्फ एक ही पैन कार्ड है, जिससे आयकर रिटर्न दाखिल किया जाता है। दूसरा पैन कार्ड कैसे बना, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी, और उसका कभी उपयोग भी नहीं हुआ। अब वह रद्दीकरण की प्रक्रिया में है।
बोकारो में आवंटित दो क्वार्टरों के बकाये को चुनावी हलफनामे में नहीं दिखाने के आरोप पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि हलफनामे में सिर्फ सरकारी बकाये की जानकारी देना अनिवार्य होता है। चूंकि क्वार्टर सेल जैसे पीएसयू से संबंधित हैं, जो कि सरकार नहीं बल्कि एक सार्वजनिक उपक्रम है, इसलिए उसकी जानकारी देना आवश्यक नहीं था।