• 2025-06-20

Dispute Case: जमीन विवाद मामले में निराश हुए युवक ने दी आत्मदाह की चेतावनी, दो वर्षों से जमीन को लेकर लगा रहा है विभाग के चक्कर

Dispute Case: गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के चादगर निवासी नेमचंद कुमार पिता बंधन राम अपने जमीन विवाद के परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाने के कारण समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दिए हैं।
उनका आरोप है कि वर्ष 2023 में उनके जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसे वापस पाने के लिए वह प्रखंड कार्यालय से लेकर जिले तक की चक्कर लगा चुके हैं। इतना ही नहीं वे राज्य के वरीय अधिकारियों को भी आवेदन भेज चुके हैं, बावजूद अब तक उन्हें उनकी जमीन वापस नहीं मिल पाई है और नाही कोई कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नेमचंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में कुछ लोगों द्वारा उनके जमीन पर कब्जा कर लिया गया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई थी। इसे लेकर उन्होंने धनवार थाना में आवेदन दिया, लेकिन बाद में फर्जी इंजुरी रिपोर्ट बना कर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने अनुमंडल कोर्ट में मामले को लेकर आवेदन किया, किंतु वहां से भी उन्हें कोई फैसला नहीं मिला। इसके बाद वे प्रखंड से अनुमंडल और अनुमंडल से जिला तक का चक्कर लगाए, लेकिन कहीं भी किसी अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी। कुछ एक जगह से उन्हें कोर्ट में मामले को ले जाने को कहा गया। 

साथ ही उन्होंने बताया कि जिले से जब वे थक हार गए तो उन्होंने राज्यपाल को भी ज्ञापन डाक द्वारा भेजवाया मगर फिर भी कुछ कार्रवाई नहीं हुआ। कहा कि मेरे पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि मेरे हरेक जमीन को लोग कब्जा करते रहेंगे और उनके लिए हम कोर्ट में जा कर केस लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके विपक्ष के लोगों के पास जमीन का कोई भी कागजात नहीं है और मेरे पास सभी कुछ होते हुए भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, इसलिए अगर 15 दिनों के अंदर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह गिरिडीह समाहरणालय परिसर में आत्मदाह कर लेंगे।