• 2025-06-19

Baghbera District Councilor Kavita Parmar: बागबेड़ा के जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने अपने क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया सघन दौरा

Baghbera District Councilor Kavita Parmar: 2 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खरकाई नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे बागबेड़ा क्षेत्र के निचले इलाके उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के नया बस्ती में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर परमार ने दिन भर पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों से संवाद किया। 
माइकिंग कर लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की। 
बडौदा घाट पुल की जर्जर स्थिति का पता लगता ही आईसीडी के कार्यपालक अभियन्ता से बात कर विभागीय इंजीनियर, अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पुल की स्थिति का जायजा लिया साथ हीं वहां से आवागमन को बंद कर दिया गया।
नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बागबेड़ा थाना से संपर्क कर पुलिस की तैनाती करवाई जिससे कि दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा सके। 
जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के साथ मुखिया जमुना हंसदा उतरी बागबेड़ा के पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, पंचायत सचिव, इंजीनियर के साथ-साथ स्थानीय लोग भी सहयोगी की भूमिका में रहे।
सुरक्षित स्थान पर लोगों को पहुंचाने के बाद उनके भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है।