• 2025-06-18

Jamshedpur Jail Safety Meeting: कारा सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने की अहम बैठक, CCTV, जैमर और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश

Jamshedpur: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न कारा परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में घाघीडीह कारा, साकची कारा और घाटशिला उपकारा की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, वॉच टावर, अस्पताल, कैदियों की सुविधाएं और पेयजल आपूर्ति पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी कारा परिसरों और कैदी वार्डों की नियमित रूप से औचक जांच और रेड करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जेल परिसर में अड्डाबाजी, अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 4G और 5G जैमर लगाने, वॉकी-टॉकी की व्यवस्था, वॉच टावरों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और जेल परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, घाघीडीह कारा में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए पीएचईडी को कार्रवाई करने को कहा गया और कैदियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शुरू करने पर भी बल दिया गया।