• 2025-06-18

Musabani police: मुसाबनी पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन युवक फरार

Musabani: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनुकूल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध डिजायर कार की धरपकड़ की गई। जानकारी के अनुसार, यह वाहन सुरदा माइंस की ओर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। वाहन सवार तीन युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, लेकिन कार में सवार एक महिला को हिरासत में लिया गया, जिसकी पहचान रूबी बीबी के रूप में हुई है। पूछताछ में महिला ने चोरी के पीछे का पूरा राज़ उजागर कर दिया।

फरार युवकों के नाम:

  • तीसिफ उर्फ राज — उम्र 20 वर्ष, साकिन आजाद नगर, पुराना फुलीसिया रोड, मानगो।
  • आसिफ — उम्र 20 वर्ष, साकिन आजाद नगर, मानगो।
  • सलाउद्दीन — उम्र 20 वर्ष, साकिन आजाद नगर, मानगो।

रूबी बीबी ने बताया कि यह गिरोह लगातार इलाके में रेकी कर बकरियों की चोरी करता था और फिर उसे मटन दुकानों में बेचने का कार्य करता था।

बरामदगी:

  • एक बिना नंबर प्लेट वाली रेस्पेक्ट डिजायर कार
  • एक काले रंग की बकरी
  • एक चाकू
  • एक घंटी

पुलिस का कहना है कि फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संबंधित मटन दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।