• 2025-06-18

Jamshedpur Tata Steel Accident: जमशेदपुर के टाटा कंपनी में 15 जून रात को एक दर्दनाक हादसा,पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास

Jamshedpur Tata Steel Accident: जमशेदपुर के टाटा कंपनी में 15 जून रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कंपनी कैंपस के अंदर ट्रेन की चपेट में आने से टाटा स्टील ठेका कर्मचारी सुनील कुमार सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।

इसके बाद परिवार के लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया, वही मुआवजे की मांग करने लगे, बावजूद कंपनी के कोई भी बड़े अधिकारी ने परिवार वालों से बात नहीं किया, इसके बाद इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर में पीड़ित परिवार को लेकर टाटा कंपनी के बड़े अधिकारियों से मुलाकात किया।


और पीड़ित परिवार की बातों को कंपनी का अधिकारियों तक पहुंचाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया, वहीं तीन दिनों के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ मृतक की पत्नी को 60 साल तक नौकरी देने की सहमति बनी, मृतक सुनील कुमार सिंह बिहार के सासाराम का रहने वाला था, 14 महीने पहले इसकी शादी हुई थी।

जिसकी 3 महीने की छोटी बेटी है, हाला कि इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है, कंपनी के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 7 लाख का चेक और मृतक की पत्नी को 60 साल तक 20 हजार रूपये और पीएफ के साथ देने कि सहमति हुई, तब जाकर तीन दिनों के बाद पीड़ित परिवार ने मृतक के शव को लिया l