• 2025-06-18

West Singhbhum Police And CRPF Big Success: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस व सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी-सर्च ऑपरेशन में टोकलो थाना क्षेत्र के चितपिल में 14 आईईडी विस्फोटक और 52 पैकेट विस्फोटक सामग्री बरामद

West Singhbhum Police And CRPF Big Success: चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने 14 आईईडी विस्फोटक और करीब 52 पैकेट में भरा विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
बरामद विस्फोटक को सुरक्षा की दष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है। जिला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि नक्सल प्रभावित टोकलो थाना क्षेत्र के चितपिल गांव के पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा गोला बारूद छुपाये जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी।
इसके बाद चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन के नेतृत्व में मंगलवार को संयुक्त अभियान शुरू किया गया। पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला के
 सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इसी दौरान चितपिल के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 14 आईईडी विस्फोटक को बरामद किया गया।
इसके साथ ही एक नक्सली डम्प से 52 नग (लगभग 52 KG) पॉली बैग में सफेद पाउडर (संभवतः अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक) भरा हुआ बरामद हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया।