Latehar Police Naxalites News: लातेहार पुलिस के लगातार नक्सलियों के विरुद्ध बढ़ते करवाई से नक्सली संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर वैद्यनाथ सिंह आज लातेहार डीआरजी नौशाद आलम और एसपी कुमार गौरव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है ।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर कुल सात मामले दर्ज है साथ पुलिस के द्वारा दो लाख रुपये का इनाम को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था । लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सात बड़ी घटना में शामिल था साथ इसकी तलासी और गिरफ्तारी को लेकर इनके घर कुर्की और सरेंडर करने को लेकर इनके घर में इस्तेहार भी चिपकाया गया था ।
पुलिस के लगातार दबीस के बाद आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । वही इस मामले में डीआईजी नौशाद आलम ने बताया पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रही और कहीं कहीं नक्सलियों के विरुद्ध मुठभेड़ भी हो रही है और नक्सली मारे भी जा रहे । इसको लेकर नक्सली से अपील है नक्सली सरेंडर करे नहीं तो पुलिस की गोली से मारे जाएँगे ।
वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया की पुलिस नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर नई दिशा चला रही इसको लेकर पुलिस के लगातार दबीस से आज नक्सली संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर वैद्यनाथ सिंह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । आगे भी बचे नक्सलियों से अपील है आत्मसमर्पण करे नहीं तो मुठभेड़ में मारे जाएँगे ।