• 2025-06-18

Gamharia Police Negligence: गम्हरिया पुलिस की निष्क्रियता उजागर! अवैध बालू खनन पर उठे सवाल, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

Gamharia: गम्हरिया थाना पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर विवादों में है। थाना क्षेत्र के सालडीह मोड़ स्थित गोप होटल में हुई चोरी की जांच के दौरान एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के पुलिस की आंखों के सामने से गुजरा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। इस घटना ने पुलिस की निष्क्रियता और बालू माफियाओं से कथित मिलीभगत की ओर गंभीर संकेत दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की शह के बिना अवैध खनन और परिवहन संभव नहीं है। बताया जाता है कि कांड्रा के बुरूडीह घाट और गम्हरिया के तेतुलडांगा घाट से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर बालू खनन कर गम्हरिया के शहरी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। माफियाओं द्वारा खुलेआम कहा जाता है कि वे "ऊपर तक हफ्ता" पहुंचाते हैं, इसलिए किसी पत्रकार या स्थानीय विरोध की परवाह नहीं करते।

स्थानीय पुलिस और ब्लॉक माइनिंग विभाग की चुप्पी इस पूरे नेटवर्क को और भी संदेहास्पद बनाती है। पूर्व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा दिए गए आदेशों के बावजूद, जिसमें थाने और अंचल अधिकारियों को अवैध खनन रोकने की स्पष्ट जिम्मेदारी दी गई थी, गम्हरिया क्षेत्र में खुलेआम इन नियमों की अनदेखी की जा रही है।

गौरतलब है कि फिलहाल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा नदी से बालू खनन पर प्रतिबंध लागू है, मगर गम्हरिया में यह आदेश केवल कागजों तक ही सीमित दिखाई देता है।

क्षेत्रीय नागरिकों में इस स्थिति को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और मिलीभगत के कारण न केवल अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, बल्कि अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है। जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गम्हरिया थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और उसमें पुलिस की भूमिका की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।