Panchamba Police Station: गिरिडीह के पचम्बा स्थित पचम्बा थाना का सुंदरटांड के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर थाना का घेराव किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अंजुमन के सदर एवं सदर के भाई के साथ पंचायत के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाना की पुलिस को इसकी शिकायत किए, लेकिन अब तक किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पचंबा थाना क्षेत्र के सुंदरटांड गांव निवासी सह सदर मुख्तार अंसारी ने बताया कि 15 जून की रात लगभग 8:30 बजे एक पंचायत बैठक के दौरान पंचायत के लिए बुलाए गए लोगों द्वारा उनके ऊपर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उनके एवं उनके भाई मो आलम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई लोगों को भी चोटें लगी है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि निकाह को लेकर गांव की अंजुमन द्वारा आपत्ति जताई गई थी, क्योंकि तबारक अंसारी के ऊपर हत्या का मामला लंबित है और वह लंबे समय से गांव में छिपा हुआ था। जैसे ही पंचायत ने निकाह पर रोक लगाने का निर्णय लिया, उसी दौरान तबारक अंसारी, इस्लाम अंसारी, इस्माईल अंसारी समेत 13 लोगों ने हमला बोल दिया। वहीं उनके भाई अलम अंसारी को लोहे की टांगी से उसके नाक और सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें पहले धनबाद और अब रांची रेफर कर दिया गया है।
इधर परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद थाना में आवेदन दिए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक पचम्बा थाना की पुलिस न तो मामले की जांच करने पहुंची है और ना ही उन्हें गिरफ्तार कर थाना ला रही है। इसलिए उन लोगों ने आज थाना का घेराव किया है और मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करे।
इधर जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नगेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया था, जिसके कारण लोगों में रोष है। उन्होंने थाना प्रभारी से मुलाकात किया जिस पर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अभी वे आरोपियों को पकड़ने जा रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक ग्रामीण थाना