• 2025-06-18

Seraikela Police Meeting: सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मी सम्मानित

Seraikela: बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक तथा शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।

गोष्ठी के दौरान मई माह में जिलेभर में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कांडों के उद्भेदन की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही मई माह में दर्ज आपराधिक मामलों तथा यूडी (Unnatural Death) कांडों की थानावार समीक्षा की गई।


पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जून माह में अधिकाधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। मई माह में तीन या उससे अधिक मामलों का सफल निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया।

इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना तथा अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना था।