• 2025-06-18

Ambulance Workers On Strike: एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 108 एम्बुलेंस के कर्मी, स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जम कर किए नारेबाजी

Ambulance Workers On Strike: गिरिडीह जिले के 108 एम्बुलेंस कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने गिरिडीह स्टेडियम के समक्ष एक बार फिर विभाग द्वारा आश्वाशन के बाद भी मांग पूरी नहीं करने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है। इतना ही नहीं उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 108 कर्मियों ने बताया कि पूर्व में हड़ताल किए जाने के बाद उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वाशन मिला था, लेकिन यह आश्वाशन न तो अब तक पूरा हुआ है और नाही उनकी मांग पूरी हुई है, जिस कारण उनका घर चलाना भी दुर्लभ हो गया है। बताया कि फरवरी में सम्मान फाउंडेशन नाम की कंपनी एम्बुलेंस चलाने का टेंडर ली है, लेकिन वह सभी को सरकार द्वारा तय मजदूरी का भुगतान नहीं कर के किसी को 2500, किसी को 3000 आदि का भुगतान कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें न तो अब तक आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया है और ना ही वेतन में बढ़ोतरी की गई है। और सबसे बड़ी दुःख की बात यह है कि उनका वेतन भी सही से और समय पर नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण कर्मियों को गाड़ी का किस्त भरने, परिवार का भरण पोषण करने सहित अन्य के लाले पड़ गए है। 
साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार उनके द्वारा हड़ताल किया गया और कई बार कंपनी एवं विभाग को आवेदन देकर उनकी मांगों को पूरी कारण की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में उनके पास हड़ताल के सिवा और कोई उपाय नहीं बचा है। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरी करने और ससमय वेतन देने का मांग किया है।