• 2025-06-18

Jamshedpur road safety meeting: सड़क सुरक्षा पर सख्ती, बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं, 312 लाइसेंस सस्पेंड, हिट एंड रन मामलों में 90 दिनों में मुआवजा का निर्देश

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वालों (गुड समारिटन) को प्रोत्साहित करने, और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।

हिट एंड रन पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

उपायुक्त ने हिट एंड रन के लंबित 27 मामलों में पीड़ित परिवारों को 90 दिनों के भीतर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, डेथ सर्टिफिकेट जैसे जरूरी दस्तावेजों के लिए परिजनों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए विभागों के बीच समन्वय जरूरी है।

रंबल स्ट्रिप, ब्लिंकर्स और रिफ्लेक्टर होंगे जरूरी

हाईवे किनारे अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड और गलत साइड ड्राइविंग को सड़क हादसों का प्रमुख कारण मानते हुए एनएचएआई और पथ निर्माण विभाग को दुर्घटना स्थलों पर रंबल स्ट्रिप, स्लाइडिंग बैरियर, ब्लिंकर्स और साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अंधे मोड़ और दुर्घटना संभावित इलाकों में मिरर लगाना भी अनिवार्य किया गया है।

मई में 29 हादसे, 24 की मौत

समीक्षा के दौरान बताया गया कि मई 2025 में जिले में कुल 29 सड़क हादसे हुए, जिनमें 24 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए।

सख्त कार्रवाई: 312 लाइसेंस रद्द, 22 लाख जुर्माना

सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर मई महीने में 312 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में करीब 22 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, इसी अवधि में 3346 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए, जिनमें 2842 पुरुष और 504 महिलाएं शामिल हैं।

बैठक में डीटीओ धनंजय, जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, डीएसपी भोला प्रसाद, डीएसपी ट्रैफिक, टाटा स्टील व जुस्को के प्रतिनिधि, बस एसोसिएशन के सदस्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा अब सिर्फ नियम नहीं, एक प्राथमिकता है, जिसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।