• 2025-06-18

Jamshedpur Laxmi Narayan Temple: जमशेदपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के शिखर निर्माण का शुभारंभ

Jamshedpur Laxmi Narayan Temple: जमशेदपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के शिखर निर्माण का शुभारंभ विधायक सरयू राय ने किया, मंदिर के शिखर के 500 फिट ऊंचाई पर चढ़ विधायक सरयू राय ने पूजा अर्चना किया, जमशेदपुर के गोलमुरी केवल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अब उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर देखने को मिलेगा।

उड़ीसा और रांची के देवडी मंदिर के कारीगर आ कर इस मंदिर का निर्माण करेंगे, जमशेदपुर शहर में पिछले 30 वर्षों से मंदिर का कार्य अधूरा था, यहां लोग आने में डरते थे, मान्यता थी कि इस मंदिर को जो भी शुरू करने का काम करता था उसके साथ कुछ गलत होता था, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रहते हुए सरयू राय ने इस मंदिर में पूजा पाठ शुरू करवाया था।


इसके बाद हजारों लोग यहां पूजा करने पहुंचने लगे, आज से इस मंदिर का शिखर निर्माण शुरू किया गया, आने वाले दिनों में जमशेदपुर में यह मंदिर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा, उड़ीसा के तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर के रूप में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जमशेदपुर के लिए टूरिस्ट सेंटर बनेगा, दूर-दूर से लोग यहां पूजा करने पहुंचेंगे, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सभी देवता पूजा अर्चना श्रद्धालु कर सकेंगे, मंदिर की खूबसूरती यहां आए श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र होगी l