सरायकेला : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सरायकेला-खरसावां समेत राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम की विकट स्थिति को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार, रेड ज़ोन में शामिल जिलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षा 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
उसी क्रम में, सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों (सरकारी और निजी) को 18 जून 2025 को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह कदम छात्रों की सुरक्षा और भलाई को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया है l