Jamshedpur: जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान ने की। बैठक में जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार (धालभूम) और सुनील चंद्र (घाटशिला), सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करना, सीओटीपीए अधिनियम 2003 (COTPA) के प्रभावी प्रवर्तन को सुनिश्चित करना और भविष्य की कार्ययोजना तय करना था। एडीएम ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराया जाए और शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर विशेष निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि अधिनियम के पालन के लिए गठित त्रिस्तरीय उड़न दस्ते नियमित निरीक्षण करें और नियम तोड़ने वालों को चेतावनी नोटिस के साथ-साथ जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
जनजागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन और सामुदायिक संवाद जैसे माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने तंबाकू सेवन न करने की शपथ ली और जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
शिक्षा विभाग, नगर निकाय, खाद्य सुरक्षा, श्रम विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों को अभियान की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और परस्पर समन्वय से कार्य को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एडीएम ने स्पष्ट किया कि इस मुहिम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।