• 2025-06-16

Dhanbad News: महुदा के लालबंगला में सड़क जाम को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला पहुंचा थाने

धनबाद महुदा थाना क्षेत्र के लालबंगला में रविवार रात सड़क जाम को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के आवास के समीप की है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही महुदा पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। 
जानकारी के अनुसार, लालबंगला स्थित एक घर में श्राद्धकर्म का आयोजन हो रहा था, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इसी दौरान भाटडीह निवासी गुड्डु हजारी वहां से गुजर रहे थे। रास्ता जाम देख उन्होंने एक मालवाहक वाहन के चालक से गाड़ी हटाने को कहा, जिस पर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई और दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए।
 
आरोप है कि गुड्डु हजारी ने भरत नोनिया को थप्पड़ मार दिया, जिससे मामला और उग्र हो गया। भरत नोनिया व उसके परिजनों ने मौके पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार लहराए। स्थिति करीब दो घंटे तक तनावपूर्ण बनी रही।
 
घटना के संबंध में भरत नोनिया ने महुदा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने गुड्डु हजारी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
 
थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।