Birsa Munda Airport: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में करीब 50 ऐसी इमारतें हैं, जिनकी ऊंचाई विमानों के लिए खतरा है। इनमें ऐसे मकान शामिल हैं, जिन्हें बिरसा चौक की तरफ से अधिक ऊंचा बनाया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने रांची नगर निगम को जानकारी दी है कि ये इमारतें विमानों के लिए खतरा हैं।
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की लैंडिंग और टेकऑफ क्रमशः पूर्वी व पश्चिमी दिशा से होती है। ऐसे में एयरपोर्ट के आसपास मौजूद ऊंची इमारतों के कारण फ्लाइंग जोन बाधित होती है, जिससे फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।
एयरपोर्ट के पास कई ऐसे अपार्टमेंट, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और निजी भवन बनाये गये हैं, जो निर्धारित सीमा से काफी ऊंचे हैं। इसके अलावा किसी अपार्टमेंट का दो तल्ला पूरी तरह अवैध है, तो किसी होटल और रेस्टोरेंट के ऊपर शेड डालकर ऊंचाई बढ़ा दी गयी है।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने रांची नगर निगम को जानकारी दी है कि इन इमारतों को लेकर कार्रवाई की आवश्यकता है। एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि ऊंची इमारतों को लेकर नगर निगम को पत्र लिख कर जानकारी दी गयी है। कई ऊंची इमारतें हैं, जहां लगी लाइट खराब हो गयी है, वहीं कई मकान मानक से अधिक ऊंचे बनाये गये हैं।
अब देखना यह है कि नगर निगम इन इमारतों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। क्या इन इमारतों को गिराया जाएगा या फिर इनकी ऊंचाई कम की जाएगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए इन इमारतों को लेकर कार्रवाई करना आवश्यक है।