सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने आदित्यपुर स्थित आदित्य सिंडिकेट सोसाइटी के फ्लैट नंबर-4 में रहने वाले हर्ष ओझा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले प्रेम संबंध बनाए और फिर विवाह का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
इसके साथ ही, फास्ट फूड व्यवसाय शुरू कराने के नाम पर उससे करीब 45 लाख रुपये भी ले लिए। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बैंक से उसके नाम पर फाइनेंस भी करवाया और यह सब हर्ष के पिता ज्ञान प्रकाश ओझा, चाचा बबलू प्रकाश ओझा और एक अन्य व्यक्ति बूचन पांडेय की जानकारी में हुआ।
एफआईआर के अनुसार, जब युवती के माता-पिता शहर से बाहर गए थे, उस समय भी आरोपी ने उसके घर में संबंध बनाए। अब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है और पैसे भी लौटाने को तैयार नहीं है। फिलहाल सीतारामडेरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।