Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी के यूनिट-5 में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय कंपनी में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी पास मौजूद सामग्री पर जा गिरी, जिससे आग भड़क उठी और तेजी से फैलने लगी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय पर दमकल के पहुंचने से किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
फिलहाल आग के कारणों की पुष्टि की जा रही है और कंपनी प्रबंधन द्वारा मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।ol