Shravani Fair: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को देवघर विधायक सुरेश पासवान के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवरिया पथ रूट लाइन, बाघमारा स्थित आइएसबीटी, कोठिया स्थित टेंट सिटी, वाहन पड़ाव स्थल, सरसा व परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
पर्यटन मंत्री ने कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण कर पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, रंगरोगन, शेड आदि का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री सुदिव्य ने कांवरिया पथ में कई जगह गड्ढे पाए और कलवर्ट जर्जर पाया गया। उन्हें कांवरिया पथ के बीच में बिजली के पोल भी मिले। इस पर मंत्री ने इसे पूरी तरह से समतल कर गंगा की मिट्टी डालने के साथ-साथ कलवर्ट को दुरुस्त करने और बिजली पोल को किनारे शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
पर्यटन मंत्री ने खिजुरिया गेट, दर्शनियां मोड़ व क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। मंत्री ने टेंट सिटी व क्यू कॉम्प्लेक्स के समीप स्थायी रूप से शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्देश दिया है।
देवघर सदर अस्पताल में भी श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने सभी वार्ड प्रभारी व चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेले के दौरान अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में श्रद्धालुओं के इलाज के लिए विशेष रूप से 25 बेड आरक्षित रहेंगे।
पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मेले की तैयारी में जुट जाएं और सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
पर्यटन मंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी मेले की तैयारी में जुट गए हैं। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मेले की तैयारी की निगरानी कर रहे हैं।
पर्यटन मंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र आदि की व्यवस्था की जाए।
पर्यटन मंत्री ने पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मेले की तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।