Jamshedpur: शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गेट के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों युवकों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सोनारी के निर्मलनगर निवासी 17 वर्षीय विशू प्रताप के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम शिवम कुमार है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से सोनारी की ओर से साकची जा रहे थे। इसी दौरान सर्किट हाउस गेट के समीप उनकी तेज रफ्तार बाइक संतुलन खो बैठी और एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशू प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।