• 2025-06-14

Jamshedpur Cyber Crime : जमशेदपुर की महिला से साइबर ठगी, दोस्ती कर भेजने का दिया गिफ्ट का लालच, 1.83 लाख रुपये हड़पे

जमशेदपुर के सोनारी सेवेंथ एक्सटेंशन गांधी रोड की रहनेवाली नीलम कुमारी एक साइबर ठगी का शिकार हो गईं। एक अजनबी ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनसे दोस्ती कर उन्हें 50 यूएस डॉलर और एक आईफोन गिफ्ट में भेजने का वादा किया और इसी बहाने उनसे कुल 1.83 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने इस संबंध में सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है।
प्राथमिकी में स्नैपचैट आईडी williamsjohn659 व्हाट्सएप नंबर 447393008084, मोबाइल नंबर 8414847152 और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता संख्या 60534725820 के धारक साइनाथ नामक व्यक्ति को नामजद किया गया है। यह घटना 9 जून की है।
 
नीलम कुमारी ने बताया कि उनकी जान-पहचान स्नैपचैट पर एक युवक से हुई, जिसने खुद को लंदन निवासी विलियम्स जॉन बताया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद उसने नीलम को 50 डॉलर और एक आईफोन गिफ्ट के रूप में भेजने की बात कही और व्हाट्सएप पर उसकी तस्वीर भी भेजी।
 
इसके बाद एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर बताया कि गिफ्ट पार्सल भारत पहुंच गया है, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए कुछ शुल्क देना होगा। ठगों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता नंबर भेजा और नीलम ने प्रज्ञा केंद्र और बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से कई बार में कुल 1.83 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। हालांकि, उन्हें न तो गिफ्ट मिला और न ही डॉलर।
 
नीलम ने बताया कि ठगों ने 50 यूएस डॉलर की कीमत 43 लाख रुपये बताई थी और उन्होंने ट्यूशन पढ़ाकर बड़ी मुश्किल से पैसे जुटाए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों के नेटवर्क और ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।