• 2025-06-11

Giridih Islam Returned From Saudi: गिरिडीह साउदी से कमाकर लौटा इस्लाम खुशी,बेगम सोनिया के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी, जानिए पूरी खबर

Giridih Islam Returned From Saudi: गिरिडीह साउदी से कमाकर लौटा इस्लाम खुशी - खुशी घर की दहलीज के अंदर दाखिल हुआ था. खुशी बेगम से मिलने की थी, खुशी महीनों की जुदाई को दूर करने की थी लेकिन बेगम सोनिया के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था.सानिया तो दूसरे के प्रेम में पागल हो चुकी थी और अपने शौहर को निपटाने की तैयारी भी कर चुकी थी

इसका प्रयास भी हुआ और पति पर जानलेवा हमला करवा भी दी. हमला साजिश के तहत करवाया गया था परन्तु बगोदर पुलिस ने हमला के 24 घंटे के अंदर ही पूरी घटना का पटाक्षेप कर दिया. 



दरअसल 9 जून की रात तकरीबन 10:30 बजे बगोदर के थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव को यह सूचना मिली कि थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हा गोल्गो में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा इस्लाम अंसारी ( ग्राम- कसियाडीह, थाना सरिया, जिला गिरिडीह निवासी ) को जान मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर पैसा का लूटपाट किया है तथा उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. थानेदार ने मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी.
जानकारी मिलते ही गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने तुरंत ही सरिया - बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अगुवाई में स्पेशल टीम का गठन करते हुए छापेमारी शुरू की.
टीम ने मानवय और तकनीक का सहारा लेते हुए घटना की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया. 
पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ धन्यजय राम ने बुधवार की दोपहर प्रेस वार्ता कर दी है. बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही छानबीन की गई. छानबीन में यह साफ हुआ कि जख्मी इस्लाम अंसारी की पत्नी का प्रेम सम्बध में उसी गांव के सब्बीर अंसारी के साथ है. दोनों इस्लाम को जान मारने की प्लानिंग कर चुके थे.
10 दिनों पहले जब इस्लाम अंसारी साउदी से वापस लौटा तो योजना को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया. सीने में दर्द का बहाना बना पति को लेकर आ गई धनबाद .

सुनियोजित साजिश के तहत 9 जून की सुबह इस्लाम की पत्नी सानिया ने सीने में दर्द का बहाना बनाया और पति के साथ बाइक पर सवार होकर धनबाद चली गई. 
ईलाज के बाद उसी दिन वापसी के दौरान सानिया चुपके से प्रेमी सब्बीर से फोन पर बात करती और लोकेशन भी शेयर करती. रास्ते में कई दफा सब्बीर ने हमला का प्रयास भी किया परन्तु यातायात के कारण सफल नहीं हो सका. 
धनबाद से डुमरी तक सब्बीर हमले के सफल नहीं हो सका, रात भी हो चुकी थी. इसके बावजूद सामान खरीदने का बहाना बनाकर डुमरी में ही सानिया बिलम्ब करने लगी. फिर सानिया ने अपने पति को सुनसान रास्ते पर चलने के लिए यह कहते हुए तैयार करवा ली कि जल्दी घर पहुंच जायेंगे. इस्लाम ने अपनी बाइक को शॉट कट रास्ते की तरफ मोड़ दिया. बाइक जब कोल्हा गोल्गो पहुंची तो सानिया शौच जाने के बहाने बाइक को रुकवा दी.
सानिया शौच के लिए जाती है और अपने प्रेमी को खबर कर देती है. इसी दौरान मुंह ने गमछा लपेटे सब्बीर पहुंचता है और इस्लाम पर जानलेवा हमला कर देता है. घटना में इस्लाम बुरी तरह जख्मी हो जाता है. तभी रास्ते में अन्य वाहन को आता देख सब्बीर भाग जाता है. बाद में घायल का इलाज करवाया जाता है.

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में सोनिया खातून और उसके प्रेमी सब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल के चुका है. इनके पास से 
घटना में प्रयुक्त बाइक, धारदार हसुआ, खुन लगा हुआ लोहे का पाईप, lघटना के दौरान अभियुक्त के द्वारा पहना कपड़ा, मोबाइल और लूटा गया 3100 रुपया बरामद कर लिया गया है. 
इस कांड का उदभेदन करने में एसडीपीओ धन्यजय के अलावा इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, अवर निरीक्षक अनुषेक कुमार, अंजन कुमार, जय प्रकाश कुमार एवं तकनिकी शाखा का अहम योगदान रहा.