• 2025-06-11

Dhanbad Extortion Case: रंगदारी के आरोप से गरमाई कोयलांचल की सियासत, डीओ होल्डर कन्हाई ने सांसद ढुल्लू महतो पर लगाया गंभीर आरोप

Dhanbad: कोयलांचल की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। जिले के चर्चित सांसद ढुल्लू महतो पर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने कोयला लोडिंग में रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाकर हलचल मचा दी है। कन्हाई चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह किसी भी कीमत पर रंगदारी नहीं देंगे, भले ही इसके लिए उन्हें आर्थिक नुकसान क्यों न उठाना पड़े। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि कोयला क्षेत्र में वर्षों से चल रही रंगदारी की परंपरा को समाप्त किया जाए।

कन्हाई चौहान की शिकायत के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बरोरा और बाघमारा थाना प्रभारियों को तुरंत एफआईआर दर्ज करने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कोयला क्षेत्र में रंगदारी की पुरानी शिकायतों के बीच यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और सांसद ढुल्लू महतो इस आरोप का क्या जवाब देते हैं।

फिलहाल SSP के निर्देशों और प्रशासन की सक्रियता से यह साफ हो गया है कि इस बार मामले को दबाने की कोशिश नहीं की जाएगी। कोयलांचल की राजनीति और कानून-व्यवस्था पर इसका गहरा असर पड़ सकता है।