Tilaiya Police Station Koderma: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में एक ही रात में अलग-अलग लोगों से लुटपाट करने के मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटी गई रकम के अलावे चोरी के कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
दरअसल सोमवार की रात गिरिडीह के घोड़थंबा से दो छात्र रांची जाने के लिए कोडरमा स्टेशन पहुंचे वाले थे, लेकिन कोडरमा स्टेशन पहुंचने से पहले ही पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने उनसे मोबाइल और 10000 नगदी की लूट कर ली थी और मौके से फरार हो गए थे ।
इसके बाद उसी रात पकड़े गए इन्हीं अभियुक्तो ने दो और लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। बरहाल छात्रों के द्वारा मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने छानबीन की और घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तो का अभी तक पुराना क्राइम रिकॉर्ड तो नहीं मिल पाया है, लेकिन एक ही रात में कई लोगों से लूटपाट की बात तीनों अभियुक्तों ने स्वीकार की है और उनके पास से नगदी और लुटे गए मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।