• 2025-06-11

Jamshedpur Police: दहेज प्रताड़ना मामले में फरार आरोपी दीपू लोहार के खिलाफ इश्तेहार, पुलिस ने पारंपरिक तरीके से किया चस्पा

Jamshedpur: बिरसानगर थाना कांड संख्या 80/24 के नामजद अभियुक्त दीपू लोहार की तलाश में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी किए गए इश्तेहार को आज 11 जून 2025 को पारंपरिक तरीके से उसके निवास स्थान और इलाके के चौराहे पर तमिला (चस्पा) किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की उपस्थिति में बिरसानगर जोन संख्या 1/B, साधु डेरा स्थित आरोपी के घर के बाहर और आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर की। दीपू लोहार, पिता मकरो लोहार, पिछले एक साल से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है।

उल्लेखनीय है कि वादिनी निक्की लोहार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोपी पर दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

बिरसानगर थाना पुलिस ने बताया कि अब अगला कदम कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया हो सकती है यदि आरोपी शीघ्र न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है।