• 2025-06-11

Tribal And Gorkha Organisations: कार्यस्थल पर हत्या की शिकार हुई तीस्ता पार की पुष्पा छेत्री के लिए न्याय की मांग को लेकर आदिवासी और गोरखा संगठन तख्तियां लेकर अदालत पहुंचे

Tribal And Gorkha Organisations: जलपाईगुड़ी जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बुधवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। घटना के संबंध में बागराकोट इलाके से आए आदिवासी गोरखा संयुक्त समिति के सदस्यों में से एक सदन मोक्तान ने बताया कि तीस्ता पार के टोटगांव की बेटी पुष्पा छेत्री सिलीगुड़ी में आजीविका के लिए रह रही थी।
तभी 7 नवंबर 2024 की रात को उस इलाके के ही एक युवक ने उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। बाद में जब परिवार ने जलपाईगुड़ी जिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने इस नृशंस हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है, जिनमें से कुछ जमानत पर घूम रहे हैं।

आज हम आदिवासी गोरखा संयुक्त समिति इस अदालत परिसर में उपस्थित हैं और इस नृशंस हत्या कांड में शामिल अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। हम यह भी घोषणा करते हैं कि जब तक अपराधियों को मृत्युदंड नहीं मिल जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
दूसरी ओर, जलपाईगुड़ी जिला न्यायालय परिसर में वी वांट जस्टिस लिखी तख्ती लेकर पहुंची बागराकोट क्षेत्र की निवासी रूपा राय ने कहा, "हम पुष्पा छेत्री की हत्या करने वालों के लिए मृत्युदंड चाहते हैं।

पुष्पा छेत्री की एक अन्य बुजुर्ग पड़ोसी अनुराधा शर्मा, जो अपनी बेटी के साथ हुए क्रूर मजाक को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं, ने कहा, "आज मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे जैसी एक लड़की को अपने परिवार के सदस्यों के लिए भोजन इकट्ठा करते समय इस तरह से मार दिया गया। हम आज यहां न्यायालय और जलपाईगुड़ी जिले के लोगों तक यह आवाज पहुंचाने आए हैं कि हम इस हत्या में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड चाहते हैं।