Seraikela: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। कांड्रा पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना 3 जून की है, जब कांड्रा थाना अंतर्गत मैनु मांझीयान की हत्या कर उसका सर काटकर सीनी रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर चारों आरोपियों, सुनील मुर्मू, बाबूराम हासदा, अजीत मुर्मू और गोविंद मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या का कारण एक स्थानीय तालाब में पानी गंदा करने को लेकर हुआ विवाद था।
मृतिका मैनु मांझीयान जिस तालाब में नहा रही थी, वहीं आरोपी मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान पानी गंदा करने को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। मृतिका घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई। बाद में हत्या को छिपाने की नीयत से आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उसका सर काटकर एक पहाड़ी में छुपा दिया और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, सन ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार समेत थाना पुलिस बल शामिल थे।