• 2025-06-10

Gamhariya Police: पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करते 9 चोरों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में भेजा

Gamhariya: सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। जहां एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करते 9 चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।  पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों में शातिर चोर गणेश प्रामाणिक ऊर्फ पेटू प्रमाणिक, गुरु प्रमाणिक, दीपक ठाकुर उर्फ रिशु, विशाल कुमार, राजेश महापात्र उर्फ राजू बन्ना, विजय दास, मुकेश चक्रवर्ती, मोहम्मद सलमान खान और दिनेश सिंह शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05CM-6396, एक पियागो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH05CK-9230, करीब 50 किलो अलमुनियम का स्क्रैप, 25 किलो ताम्बे का तार, तार काटने वाला लोहे का कटर और जूट का रस्सा बरामद किया है। 

इसकी जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन कर तकनीकी एवं गुप्त सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।