Theft Incident In Mango: मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 के बंगाली कॉलोनी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात हुई। विक्की डे के घर में सो रहे परिवार को स्प्रे मारकर बेसुध कर चोरों ने एंड्राइड मोबाइल और ₹10000 चोरी कर लिया। इस घटना की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को विक्की डे की मां शिष्टी डे ने दिया।
विक्की डे की मां शिष्टी डे ने बताया कि वह परिवार के साथ प्रतिदिन की तरह घर में सोए हुए थे। रात्रि लगभग 2:15 में कमरे में हलचल होने की आवाज आने पर उनकी नींद टूट गई और उन्होंने दो व्यक्ति को कमरे के अंदर खड़ा देखा। लेकिन बेसुध वाले स्प्रे के कारण वह बिस्तर से उठने में असमर्थ थीं। चोरों ने उनके परिवार को बेसुध कर दिया और घर में रखे हुए नगद ₹10000 और एंड्राइड मोबाइल लेकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ से दो घंटे तक 100 नंबर में पुलिस को जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लगभग दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग शून्य हो गई है और अपराधियों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग केवल अवैध कारोबार करने वालों के अड्डों में ही होती है, मोहल्ले में नहीं। जिसका फायदा अपराधी आसानी से उठा रहे हैं।
विकास सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह मोहल्लों में भी पेट्रोलिंग बढ़ाए और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो अपराधी और भी बेखौफ हो जाएंगे।
मानगो में हुई इस चोरी की वारदात ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और अपराधियों को कैसे पकड़ती है।