• 2025-06-10

Jamshedpur Kadma Suicide: कदमा थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या

Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली में रहने वाले 56 वर्षीय राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने उन्हें फंदे से उतार कर तत्काल टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, राजेश कुमार सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे, हालांकि उन्होंने अपनी परेशानी का खुलासा किसी से नहीं किया था। राजेश कुमार सिंह टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी थे और उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।