Bokaro District: बोकारो जिला में विभिन्न थाना इलाकों में लगे एयरटेल, जियो, एवं बीएसएनएल के मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी किए जाने के मामले का बोकारो जिले की चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
इस मामले में धनबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 112 मोबाइल टावर की बैटरी को बरामद किया गया है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 6, लाख 83,हजार रुपए बताई जा रही है। एसपी हरविंदर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो जून को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढानडाबर पर गांव में लगे टावर से बैटरी की चोरी की गई थी।
जिसका कांड कल 9 जून को दर्ज किया गया था। इसी मामले में कार्रवाई की गई और धनबाद से कोलाकुसमा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके निशान देही पर धनबाद के अनश उर्फ जावेद कबाड़ी के दुकान से चोरी किए गए 112 बैटरी को बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार दो कंपनी में टावर मेंटेनेंस का काम करता था। कंपनी को जानकारी होने के बाद उसे काम से निकाल दिया गया।काम से निकाले जाने के कारण उसने सबक सिखाने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम देने का काम शुरू किया। एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से टावर में बैटरी चोरी की घटना पूरी तरह से रुक जाएगी।