• 2025-06-10

Saraikela: रेलवे साइट से लोहा चोरी करते धराएं छह आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल

सरायकेला : खरसावां थाना क्षेत्र के आमदा ओपी अंतर्गत कुचाई गांव के समीप निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पाथ वे बनाने में प्रयोग किए जा रहे गलभनाईज चेकर प्लेट का 55 पीस 2 जून को चोरों ने चोरी कर ली थी. घटना के बाद खरसावां थाना में मामला दर्ज कराया गया था. गठित एसआईटी टीम द्वारा घटना में संलिप्त छह अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की गलबनाइज चेकर प्लेट एवं चोरी करने में प्रयोग किया गया वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिय है.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में खरसावां का बोरडीह का सुरेश महतो, सरायकेला अंजनी नगर का मिथुन ज्योतिषी, खरसावां का बेहरासाई का कर्नल गद्दाफ़ी उर्फ कर्नल, गोंदपुर का 3 शेख शाहजहां उर्फ काली, खमारडीह नीचे टोला का चंदमोहन बांकिरा उर्फ पांडू और झींकपानी असुरा का संजीव बिरुवा उर्फ बुड़ीवली शामिल है.

ये हुआ बरामद

आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 टन गेलवेनाइज्ड चेकर प्लेट, गेलवेनाइज्ड चेकर प्लेट को ले जाने में प्रयोग किया गया टाटा योगा पिकअप वाहन, चार मोबाइल फोन और 4000  रुपये जब्त किया है.

सुरेश का रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सुरेश महतो का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ खरसावां और गम्हरिया थाने में कुल पांच मामले दर्ज हैं. मिथुन ज्योतिषी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ सरायकेला थाने में पूर्व से मामला दर्ज हैं.

टीम में ये थे शामिल

छापामारी टीम में आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सरायकेला थाना के एसआई रामरेखा पासवान सहित खरसावां थाना की सेट वन के जवान, आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड और सरायकेला-खरसावां जिले के तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल थे.