• 2025-06-10

Potka Bhoot Afwaah: लाल साड़ी पहने व्यक्ति को देखकर छात्र भूत समझकर चिल्लाने लगा, देर रात तक अफरा तफरी का रहा माहौल

Potka: कौशल विकास केंद्र हल्दीपोखर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब जब सोमवार की रात 10  बजे कौशल विकास केंद्र के पिछले हिस्से पर स्थित झाड़ियों से अचानक तरह-तरह की अवाजें आने लगी. एक विक्षिप्त लाल साड़ी पहनकर उठ बैठ कर रहा था. इस बीच छात्र-छात्राएं डर से चिल्लाने लगे. कौशल विकास केंद्र प्रभारी शुभम राज और बॉयज वार्डन नंदन कुमार सिक्योरिटी गार्ड के साथ कौशल विकास केंद्र के पिछले हिस्से में गए तो विक्षिप्त चिल्लाने लगा.

थाना प्रभारी खुद पहुंचे घटनास्थल

डरे सहमें छात्रों ने कोवाली पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी धनंजय पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मामले को शांत कराया. इसके बाद कौशल विकास के केंद्र के छात्रों ने राहत की सांस ली.

पहचान नहीं हो पाई है

नंदन कुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा लगातार भूत की शिकायत किया करते थे. हमसब इस बात को इग्नोर करते चले आ रहे थे. मगर रात के समय अचानक आवाज आती थी. विक्षिप्त पकड़ा गया. पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी हुई है.