Jamshedpur: पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू
ने बुधवार को मोहरदा जलापूर्ति योजना के फेज-2 के तहत विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया. यह कार्यक्रम
बारीडीह स्थित सुगना कॉलोनी के पास पांडेय मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
जल संकट से राहत की दिशा में बड़ा
कदम
इस परियोजना के तहत टेल्को क्षेत्र
में स्थित भुवनेश्वरी माता मंदिर के समीप 2.5 लाख लीटर क्षमता वाले पानी टैंक का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा,
बिरसानागर क्षेत्र में पुराने जीएसआर के पास 1.25
लाख लीटर क्षमता वाले पानी टैंक का निर्माण भी
प्रस्तावित है. इन टंकियों के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में पाइपलाइन के जरिये
जलापूर्ति की जाएगी, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वच्छ
पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
विधायक ने बताया ऐतिहासिक पहल
भूमिपूजन के अवसर पर विधायक पूर्णिमा
साहू ने कहा, यह योजना क्षेत्रवासियों के लिए
बहुप्रतीक्षित थी. गर्मी के मौसम में जल संकट गंभीर हो जाता है, और इस योजना के पूरी तरह से लागू होने के बाद
बारीडीह, टेल्को, बिरसानागर और आस-पास के कई मोहल्लों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति
स्थायी रूप से सुनिश्चित होगी. यह जनहितकारी सोच और क्षेत्र के विकास के प्रति
हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. विधायक ने यह भी कहा कि इस जलापूर्ति योजना से
क्षेत्र में जल संकट के समाधान के साथ-साथ स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी.
समारोह में कई लोग रहे उपस्थित
समारोह में जमशेदपुर अधिसूचित
क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय
नागरिक और विभिन्न समाजिक समूहों के सदस्य भी उपस्थित थे. सभी ने योजना को क्षेत्र
के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसके शीघ्र पूरा होने की अपेक्षा जताई.