• 2025-06-04

Illicit Liquor Busted In Bokaro: बोकारो में अवैध शराब का भंडाफोड़

Illicit Liquor Busted In Bokaro: बोकारो जिला के बेरमो में पुलिस ने मंगलवार शाम भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अवैध शराब का भंडार
पुलिस ने गांगपुर स्थित एक बंद फैक्ट्री में चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने फैक्ट्री के सामने एस्बेस्टस युक्त मकान के अंदर और बाहर खड़ी एक बोलेरो से अवैध अंग्रेजी शराब से भरी सैकड़ों बोतलें बरामद कीं। साथ ही भंडारण, निर्माण और परिवहन से जुड़ी सामग्री भी जब्त की गईं।
आरोपी फरार
जब पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची, तो गांगपुर निवासी अवैध धंधेबाज राजेंद्र साव, विनोद साव और विजय साव इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो सभी जंगल-झाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले।
बरामद शराब और सामग्री
पुलिस ने उक्त मकान और बाहर खड़ी सफेद रंग की बोलेरो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और सामग्री बरामद की है। इसमें रॉयल गोल्ड कप व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व बी 3, रॉयल चैलेंज और झारखंड सरकार का लोगो वाला बोतल शील करने का स्टीकर शामिल हैं।

महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।