Jharkhand Liquor Scam: झारखंड में शराब घोटाला मामले में एसीबी की कार्रवाई जारी है। एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह ने आईएएस विनय चौबे सहित पांच आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाकर 9 जून तक कर दी है।
आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ी
जिन आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाई गई है, उनमें निलंबित आईएएस विनय चौबे, तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह, जेएसबीसीएल के अधिकारी सुधीर कुमार और तत्कालीन जीएम वित्त सुधीर कुमार दास शामिल हैं। सभी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारी नहीं पहुंचे
शराब घोटाले में मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी के तीन अधिकारी मंगलवार को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय नहीं पहुंचे। अब उन्हें फिर से नोटिस भेजा जाएगा। इन अधिकारियों में जगन ठाकुराम देशाई, कमल जगन देसाई और शीतल जगन देसाई शामिल हैं।
एसीबी की जांच जारी
एसीबी ने प्रारंभिक जांच में सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के लिए दोनों कंपनियों को दोषी पाया है। एसीबी दोनों कंपनी के अधिकारियों से कंपनी के कार्यों को लेकर पूछताछ करना चाहती है।
38 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला
जानकारी के अनुसार, राज्य में 38 करोड़ रुपये से अधिक का शराब घोटाला हुआ है। इसमें मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा कर मैन पावर सप्लाई काम को लेकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है।
झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी की कार्रवाई जारी है। आईएएस विनय चौबे सहित पांच आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाई गई है। मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, अब उन्हें फिर से नोटिस भेजा जाएगा। एसीबी की जांच जारी है और दोनों कंपनियों के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।