Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन से 30 मई को चोरी हुई बाइक को लेकर रेलवे पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है। मामले की एफआईआर 1 जून को कीताडीह निवासी अभिषेक यादव की मां कविता देवी ने टाटानगर रेल थाना में दर्ज कराई थी।
बाइक की तलाश में रेलवे पुलिस ने बागबेड़ा की अवैध बस्तियों में कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन चोरी की बाइक अब तक बरामद नहीं हो सकी है।
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं है।