Jamshedpur: शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपला मेन रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना पीपला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है, जहां सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वैन काफी तेज गति में थी और चालक ने नियंत्रण खोते हुए ट्रेलर में सीधे टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही नियंत्रित कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों की अनदेखी और तेज रफ्तार का खतरनाक नतीजा साबित हुआ है।