• 2025-06-01

Jharkhand Fraud: CBI, NIA का अफसर बताकर 1.39 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दो राज्यों से तीन शातिर ठगों को पकड़ा

Jharkhand: रिटायर अफसर से 1.39 करोड़ की ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में तेलंगाना के हैदराबाद से से इस्साक अहमद, कुन्नापुल्ली सुब्रमण्या शर्मा और मिजोरम के आईजोल से लालदुहासांगा शामिल हैं। इन शातिरों ने बोकारो के एक सेवानिवृत्त लोक उपक्रम अधिकारी से 1.39 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की थी। शिकायत के मुताबिक आरोपितों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए खुद को सीबीआई, एनसीबी, और एनआईए का अधिकारी बताकर पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों के पास से चार मोबाइल, चार सिम, पांच एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, तीन चेकबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, व्हाट्सएप चैट, और कुनापली इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड की सील बरामद हुई।

बीते 14 मई को रिटायर अफसर ने रांची के साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने बैंक खातों के विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर पीड़ित से बैंक खाता ब्यौरा लिया और 1.39 करोड़ रुपये ठग लिए।

जांच में पता चला कि कुन्नापुल्ली सुब्रमण्या शर्मा दुबई के एक साइबर अपराध सिंडिकेट से जुड़ा था, जो रैकबैंक दुबई में प्रोपराइटरशिप फर्मों और भारतीय बैंक खातों के जरिए ठगी करता था। कुनापली इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के आईसीआईसीआई बैंक खाते में एक दिन में 1.72 करोड़ रुपये जमा हुए थे। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर इस खाते से जुड़ी 11 राज्यों में 15 शिकायतें दर्ज है।