train Accident: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर कुशल बृजिया के मामले में संज्ञान लिया है। कुशल, जो लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव का रहने वाला था, अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था, जब विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार डीसी को मृतक के पार्थिव शरीर को उसके घर तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से भी मामले में संज्ञान लेने को कहा है।
कुशल के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण, वे उसका शव वापस लाने में असमर्थ थे। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतक का शव वापस लाने में परिजनों की सहायता करने का निर्देश दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक कुशल अपने अन्य साथियों के साथ सामान्य बोगी में सफर कर रहा था। ट्रेन के चिराला स्टेशन पर रुकने पर वह केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा। लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी। इस स्थिति में हड़बड़ाकर कुशल ट्रेन में जल्दी चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी बीच वह फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब प्रशासन मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। मृतक के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस मामले में संज्ञान लेने से मृतक के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है। प्रशासन की ओर से मृतक के पार्थिव शरीर को उसके घर तक पहुंचाने और परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।