• 2025-05-30

Jamshedpur Sonari Airport Incident: तेज़ बारिश और आंधी के कारण सोनारी एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल गिरी, मलबा मुख्य सड़क तक पहुंचा

Jamshedpur: शहर में आई तेज़ बारिश, बिजली की गर्जना और तेज़ हवाओं के चलते सोनारी एयरपोर्ट के पास स्थित बाउंड्री वॉल गिर गई है। यह दीवार सोनारी मेन रोड पर स्थित क्रिश्चियन मैदान की ओर वाली साइड में ढही है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ईंटें और मलबा मुख्य सड़क तक आ चुका है, जिससे आने-जाने वालों को भी परेशानी हो रही है।


हैरानी की बात यह है कि एयरपोर्ट प्रबंधन को इस घटना की जानकारी अब तक नहीं थी। हमारी चैनल टीम द्वारा जब इसकी सूचना दी गई, तब जाकर प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई।



स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह की बाउंड्री वॉल का इस तरह गिर जाना गंभीर सुरक्षा चूक की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों और यात्रियों की मांग है कि एयरपोर्ट प्रबंधन जल्द से जल्द दीवार की मरम्मत कराए और सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाए।