जमशेदपुर (आजाद नगर):
मानगो थाना क्षेत्र के आजाद नगर रोड नंबर 12 के समीप वर्षों पुराना संपत्ति विवाद शुक्रवार को उस समय हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जब सौतेले भाई बहन के बीच जमीन को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस झड़प में दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, विवाद 6 कट्ठा जमीन को लेकर सैयद मोबीन अली और उनकी सौतेली बहन डॉ. हेमराम के बीच लंबे समय से चल रहा है, जो वर्तमान में एसडीओ कोर्ट में विचाराधीन है।
हिंसा की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। तीन घंटे चले इस तनावपूर्ण माहौल के बीच क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ के निर्देश पर सीओ विजय कुमार श्रीवास्तव की निगरानी में पुलिस ने विवादित संपत्ति को सील कर दिया। सीओ श्रीवास्तव ने बताया कि मामला न्यायिक प्रक्रिया में है, बावजूद इसके दोनों पक्षों द्वारा कानून को हाथ में लिया गया है, जिस कारण प्रशासन को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
प्रशासन ने दोनों पक्षों को दस्तावेजों सहित एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है।
फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन पुलिस की तैनाती जारी है।