• 2025-05-30

Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की योजना आयुष्मान भारत योजना का झारखंड में बुरा हाल

Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की योजना आयुष्मान भारत योजना का झारखंड में बुरा हाल है. यहां के कई अस्पतालों में इस योजना के तहत ईलाज बंद कर दिया गया है तो कई अस्पतालों पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है.

कई अस्पतालों की चोरी पकड़ी गई है तो कईयों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. यही वजह है कि आयुष्मान योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज कर रहे अस्पतालों का भुगतान पिछले तीन महीने से रोक दिया गया है.
वैसे अस्पताल जिन्हें जांच में क्लीन चिट मिल गया है उनका भी भुगतान रुका हुआ है. इसको लेकर अब अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खींचने का मन बना लिया है. शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई एवं हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और स्वास्थ्य सचिव से बकाया भुगतान की दिशा में पहल करने की मांग की.

साथ ही चेतावनी दिया कि यदि उन्हें बकाया भुगतान नहीं किया जाता है तो आगे बड़े फैसले लेने होंगे. मालूम हो कि पूरे झारखंड में 450 अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से इलाज होता है.
जांच के क्रम में 212 अस्पतालों में अनियमिता पाई गई है. 76 अस्पताल ऐसे हैं जिन्हें क्लीन चिट दे दिया गया है, मगर उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे अस्पताल चलाना मुश्किल होता जा रहा है. यही वजह है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और हॉस्पिटल बोर्ड आफ इंडिया इस मामले को लेकर गंभीर है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले को लेकर कितनी गंभीरता दिखाती है.