• 2025-05-29

Adityapur Police: आदित्यपुर पुलिस की बड़ी सफलता,एंगल गायब करने के मामले का खुलासा

Adityapur Police: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने कांड बीते 26 मई को आरआईटी मोड़ के समीप एक कंपनी से लोहे का एंगल लेकर उड़ीसा के लिए निकले ट्रक से लोहे का एंगल गायब करने के मामले का खुलासा करते हुए ट्रक के चालक को रांची के पुनदाग ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

ट्रक के चालक का नाम राजन कुमार महतो बताया जा रहा है. हालांकि, कांड के मुख्य अभियुक्त विक्की और ललितेश प्रसाद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस ने राजन महतो के घर से 220 बंडल लोहे का शटर प्रोफ़ाइल, 94 बंडल लोहे का शटर गाइड, एक लोहे स्ट्रिक सभी का अनुमानित वजन करीब 16 टन और एक मोबाइल बरामद किया है.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि 27 मई को जमशेदपुर के सोनारी अंकुर अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार केसरी ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था.
जिसमें उन्होंने बताया कि 26 मई को आरआईटी मोड़ के समीप स्थित उनकी कंपनी से माल लोड कर ट्रांसपोर्टर ट्रक संख्या WB59- 4171 से उड़ीसा के लिए निकला, मगर ट्रांसपोर्टर ने चालक के साथ सांठगांठ कर  बेईमानी से उनका माल गायब कर दिया है.
कांड के अनुसंधान एवं उद्वेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी के क्रम में कांड में गायब सामानों को रांची के पुदांग ओपी अंतर्गत ढीपा टोली लाला लाजपत राय चौक नियर गुलाब बाग स्वीट्स के पास जीतू महतो के कमरे से बरामद किया गया. वहीं कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त राजन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. कांड के उद्वेदन में पुलिस अवर निरीक्षक आलम चंद महतो, आरक्षी दीपक कुमार एवं रांची पुलिस बल शामिल थे.