• 2025-05-29

Demand Of Mukhi Samaj: मुखी समाज की मांग,जाति प्रमाण पत्र पुराने सिस्टम से ही जारी हों

Demand Of Mukhi Samaj: जमशेदपुर मुखी समाज झारखंड ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जाति प्रमाण पत्र की पुरानी प्रणाली—जिसमें मुखिया व स्थानीय पदाधिकारी की अनुशंसा पर प्रमाण पत्र जारी होता था—को फिर से लागू किया जाए। समाज का कहना है कि नई प्रक्रिया जटिल है और आम लोगों को परेशानी हो रही है।


मुखी समाज झारखंड ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को ज्ञापन सौंपकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की पूर्व प्रचलित व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन में समाज के अध्यक्ष मनोज मुखी, सुरेश मुखी, राजू मुखी, नितिन मुखी, संदीप मुखी, देव मुखी, संजय कंसारी, पोरेस मुखी और अनिकेत मुखी ने कहा कि वे झारखंड के मूल निवासी हैं, लेकिन भूमिहीन होने के कारण उनके समाज को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि नई प्रणाली में खतियान की अनिवार्यता कर दी गई है, जबकि उनके समाज के अधिकांश लोग मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं और उनके पास कोई ज़मीन नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रमाण पत्र न मिलने से नई पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।