Jamshedpur: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज जमशेदपुर पहुंचे, जहां सोनारी एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उनके साथ केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से वे सीधे बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल सभागार पहुंचे, जहां सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सिल्वर जुबली समारोह में भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का चैम्बर की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
चैम्बर के सदस्यों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश के विकास में उद्योग जगत और व्यापारिक समुदाय की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा, "भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और चौतरफा प्रगति कर रहा है। आने वाले समय में भारत वैश्विक मंच पर एक विशिष्ट पहचान बनाएगा।"
सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के इस 25वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित समारोह में उद्योग जगत के कई प्रमुख प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने देश की आर्थिक तरक्की में व्यापारिक संगठनों की भूमिका पर विचार साझा किए।