Last Chance To Update Aadhaar For FREE :अगर आपको भी आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करनी है, तो यह काम करने का सुनहरा मौका है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को 14 जून 2025 तक आधार अपडेट की सुविधा ऑनलाइन और बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई है.
यह पहल पहली बार पिछले साल शुरू की गई थी, जिसके तहत सामान्य रूप से लगने वाला ₹50 का शुल्क हटाया गया है ।
और आपको किसी नामांकन केंद्र पर जाने की जरूरत भी नहीं है. लेकिन ध्यान रखें, यह सुविधा सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें.
UIDAI के आधार नामांकन और अपडेट नियम, 2016 के अनुसार, हर आधार धारक को हर 10 साल में एक बार अपना पहचान पत्र (PoI) और पता प्रमाण (PoA) अपडेट कराना जरूरी है. जानकारी अपडेट रखने से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक खाता खोलने और KYC प्रक्रिया पूरी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती.
निःशुल्क अपडेट सुविधा केवल कुछ सीमित व्यक्तिगत जानकारियों के लिए ही उपलब्ध है.
आप अपने आधार कार्ड मामूली सुधार कर सकते हैं, जिनमें शामिल है:
नाम
जन्मतिथि (निर्धारित सीमा के अंतर्गत)
पता
लिंग
भाषा प्राथमिकताएं
हालांकि आपके बायोमेट्रिक अपडेट्स जिनमें फिंगरप्रिंट्स, आइरिस स्कैन या फोटोग्राफ जैसी चीजें आपक आधार एनरोलमेंट सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से जा कर ही करवा सकते हैं.