• 2025-05-25

Jharkhand Bangla Bhashi Upgradation Committee: झारखण्ड बंगलाभाषी उन्नयन समिति के राज्य स्तरीय सम्मलेन का आयोजन

Jharkhand Bangla Bhashi Upgradation Committee: झारखण्ड बंगलाभाषी उन्नयन समिति के राज्य स्तरीय सम्मलेन का आयोजन जमशेदपुर मे किया गया जहां शहर के तमाम बंगला संस्था के सदस्य समेत राज्य के कई अलग अलग ज़िलों से सदस्य इस सम्मलेन मे शामिल हुए.


मुख्य रूप से झारखण्ड राज्य मे हो रहे बंगला भाषा के अवहेलना के विरुद्ध समिति लगातार आंदोलनरत है और इसी और और बल देने हेतु इसका आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे तमाम वक्ताओं से सभी से एकजुट होकर एक बड़े आंदोलन को खड़ा करने का आवाहन किया.

समिति के उपाध्यक्ष काबू दत्ता ने इस बाबत बताया की बंगला भाषा की अवहेलना झारखण्ड की सरकार कर रही है, राज्य मे एक तिहाई से ज्यादा आबादी बंगला भाषा भाषियों की है, लेकिन यहाँ के स्कूलों मे बंगला भाषा की पढ़ाई नहीं होती, विगत दिनों डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय का नाम भी बदल दिया गया .

जिससे बंगला भसियों को काफ़ी ठेस पहुंचा है, लगातार समिति बंगला भाषा के अस्तित्व को बचाने मे जुटी है और उसी के निमित्त आज का सम्मलेन आयोजित है जिसके माध्यम से आगे एक बड़े आंदोलन की तैयारी होगी और झारखण्ड के बंगभासी अपना अधिकार ले कर रहेंगे.